नए साल पर पूजा के लिए सिंहासनी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
बैकुंठपुर में नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्राचीन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने धनेश्वरनाथ, नागेश्वरनाथ, कामाख्या और लक्ष्मेश्वरनाथ मंदिरों में जलाभिषेक किया। लक्ष्मीगंज...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में नए साल पर प्राचीन मंदिरों में पूजा- अर्चना के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह नौ बजे से पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उधर, डुमरियाघाट स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसके अलावे बनकटी गांव स्थित कामाख्या मंदिर एवं दक्षिण बनकटी गांव में स्थित बुढ़िया माई के मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने माथा टेका। लक्ष्मीगंज बाजार स्थित लक्ष्मेश्वरनाथ मंदिर, जगदीश्वरनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भीड़ देखी गई। डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर घूमने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।