Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNew PM Shri Schools Classes 6 to 12 Integrated in District Education System

जिले के 23 मध्य विद्यालयों को उच्च व उच्चतर में किया गया टैग

उच्च व उच्चतर स्कूलों छठीं से 12वीं तक की होगी पढ़ाई इकाई माना जाएगा। फिलहाल, इन विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने पत्र जारी कर ज्ञानेश्वरी हाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 2 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 23 मध्य विद्यालयों  को उच्च व उच्चतर में किया गया टैग

उच्च व उच्चतर स्कूलों छठीं से 12वीं तक की होगी पढ़ाई जिला शिक्षा पदाधिकारी ने टैग करने का निर्देश किया जारी पंचदेवरी, एक संवाददाता । पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत जिले के 23 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नजदीक के एक एक मध्य विद्यालयों को टैग किया गया है । अब इन उच्च व उच्चतर विद्यालयों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। अब इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जाएगा। फिलहाल, इन विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने पत्र जारी कर ज्ञानेश्वरी हाई स्कूल गौरा में मध्य विद्यालय गौरा, बालिका उच्च विद्यालय ,कटेया में मध्य विद्यालय कटेया कन्या, बच्चन मिश्रा उच्च विद्यालय बगही में मध्य विद्यालय बगही को टैग करने का निर्देश दिया है। इसी तरह जीए उच्च विद्यालय कटेया में मध्य विद्यालय कटेया बालक, राजा सिंह प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नौतन में मध्य विद्यालय धनौती कन्या, को-ऑपरेटिव उच्च विद्यालय, विजयीपुर में मध्य विद्यालय अहियापुर, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे में मध्य विद्यालय भोरे को टैग किया जाएगा। उच्च विद्यालय कल्याणपुर में मध्य विद्यालय कल्याणपुर, उच्च विद्यालय जमुनहां बाजार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भृंगीचक, हजारीलाल उच्च विद्यालय बलीवन सागर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलीवन सागर को टैग किया जाएगा। इधर, को-ऑपरेटिव उच्च विद्यालय कोयलादेवा में मध्य विद्यालय कोयलादेवा, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ में बापू मध्य विद्यालय हथुआ,उच्च विद्यालय कुसौधी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुरा, उच्च विद्यालय साखे रामदास में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर, एसएस बालिका हाईस्कूल में बालिका मध्य विद्यालय गोपालगंज को टैग किया जाएगा। डीजी उच्च विद्यालय डुमरिया में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, अब्दुल गफूर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मअमेठी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेठी, डीपी उच्च विद्यालय माधोपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर, उच्च विद्यालय बरौली में मध्य विद्यालय बरौली, धर्मदेव इंटर उच्च विद्यालय शेर में मध्य विद्यालय सेरिया, डॉ. राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर टेकनीवास में मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर और अनुग्रह स्मारक उच्च विद्यालय सिरसा में मध्य विद्यालय सिरसा को टैग किया है । विहित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक को दूसरी जगह पर होगा ट्रांसफर शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत होंगे, तो उन्हें किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद को प्रत्यार्पित करने का प्रस्ताव जिले द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी स्कूल में रहेंगे और अलग से प्राथमिक विद्यालय के रूप में उनका संचालन किया जाएगा। बाद में इन स्कूलों के लिए प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंडों को चयनित पीएम श्री स्कूलों की सूची भेज दी है। विभाग ने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को उन्हीं के शिक्षक पढ़ाएंगे। अगर इन कक्षाओं के शिक्षकों की कमी रहेगी तो कक्षा 9, 10 और 11-12 के शिक्षक भी इन बच्चों को पढ़ाएंगे। क्या है पीएम श्री योजना पीएम श्री विद्यालय, भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका मकसद बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है। इन विद्यालयों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद भी की जाएगी। ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें। बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किए जाएंगे। बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन विद्यालयों में बहाल की जाएंगी। ये स्कूल अपने नजदीक के अन्य विद्यालयों को भी हर तरह से सहयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें