सड़क सुरक्षा को लेकर किसानों को किया गया जागरूक
ट्रैफिक नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करने की दी गई नसीहत गरूक किया गया। चीनी मिल के गन्ना यार्ड में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं किसानों को सड़क पर लगाए गए सुरक्षा नियमों का पालन...
ट्रैफिक नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करने की दी गई नसीहत मालवाहक व यात्री वाहनों में अनिवार्य रूप से फॉग लाइट लगाने की अपील बैकुंठपुर। एक संवाददाता सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर किसानों व वाहन चालकों को जागरूक किया गया। चीनी मिल के गन्ना यार्ड में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं किसानों को सड़क पर लगाए गए सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया। कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का उपयोग हर हाल में करने को कहा। कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि मालवाहक या यात्री वाहनों में फॉग लाइट लगाना आवश्यक है। मौके पर टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, एचआर मैनेजर शशिभूषण उपाध्याय, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, पर्यावरण प्रबंधक अंकित कुमार, डिस्टलरी के डीजीएम संतोष दुबे आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।