Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNational Road Safety Week Awareness Campaign on Traffic Rules and Fog Light Installation

सड़क सुरक्षा को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

ट्रैफिक नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करने की दी गई नसीहत गरूक किया गया। चीनी मिल के गन्ना यार्ड में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं किसानों को सड़क पर लगाए गए सुरक्षा नियमों का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on

ट्रैफिक नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करने की दी गई नसीहत मालवाहक व यात्री वाहनों में अनिवार्य रूप से फॉग लाइट लगाने की अपील बैकुंठपुर। एक संवाददाता सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर किसानों व वाहन चालकों को जागरूक किया गया। चीनी मिल के गन्ना यार्ड में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं किसानों को सड़क पर लगाए गए सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया। कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का उपयोग हर हाल में करने को कहा। कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि मालवाहक या यात्री वाहनों में फॉग लाइट लगाना आवश्यक है। मौके पर टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, एचआर मैनेजर शशिभूषण उपाध्याय, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, पर्यावरण प्रबंधक अंकित कुमार, डिस्टलरी के डीजीएम संतोष दुबे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें