National Lok Morcha Committee Meeting Focuses on Unity for Successful Rally in Muzaffarpur रालोमो की बैठक में रैली की तैयारियों की हुई समीक्षा, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNational Lok Morcha Committee Meeting Focuses on Unity for Successful Rally in Muzaffarpur

रालोमो की बैठक में रैली की तैयारियों की हुई समीक्षा

जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी भी थे उपस्थितकार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर कुशवाहा ने की। बैठक में आगामी 8 जून...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 13 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
रालोमो की बैठक में रैली की तैयारियों की हुई समीक्षा

जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी भी थे उपस्थित रैली को सफल बनाने के लिए एकजुटता का लिया संकल्प गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर कुशवाहा ने की। बैठक में आगामी 8 जून को मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली ‘संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम प्रभारी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुशवाहा ने बताया कि गोपालगंज जिले से कम से कम 50 वाहन रैली में शामिल होंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से रैली की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

प्रदेश महासचिव अवध लाल कुशवाहा ने कहा कि रैली में जिले के हर पंचायत से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला प्रधान महासचिव अतुल कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, चंद्रमा सिंह, रामकुंवर प्रसाद सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए एकजुटता और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।