Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजNational Lok Adalat Scheduled in Gopalganj on December 14

थानाध्यक्षों के साथ बैठक में लोक अदालत की तैयारियों की हुई समीक्षा

गोपलगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की बैठक में लोक अदालत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 22 Nov 2024 11:07 PM
share Share

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अध्यक्षता एवं प्राधिकार के सचिव की उपस्थिति में थानाध्यक्षों के साथ हुई बैठक गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी सफलता को लेकर शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में डीएसपी यातायात एवं जिले के थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी थानाध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए भेजे गए नोटिसों को संबंधित थाना के माध्यम से ससमय तामिला कराकर प्राधिकार के कार्यालय में प्रतिदिन भेजने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा लोक अदालत के बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता के बीच प्रचार- प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा कर कई अहम् निर्णय लिए गए। ------------ कार्यपालक पदाधिकारियों साथ भी हुई बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित सुलहनीय वादों को अधिकाधिक चिन्हित कर पक्षकारों पर नोटिस तैयार कर निर्गत करने का निर्देश दिया गया।इ सके अलावा चिन्हित वादों में पक्षकारों के बीच प्री सिटिंग करने का निर्देश भी दिया गया। सभी को अपने-अपने विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर लगाने का निर्देश भी दिया गया, ताकि आम जनता के बीच जागरूकता ज्यादा से ज्यादा फैले। बैठक में श्रम अधीक्षक, वन विभाग के प्रतिनिधि, खनन विभाग के निरीक्षक, एसडीएम गोपालगंज एवं हथुआ के प्रतिनिधि, नगर परिषद के प्रतिनिधि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें