Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMystery Surrounds Young Teacher s Death in Barouli Village Police Investigate

घर से गायब युवती का मिला शव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

- बरौली थाने के बखरोर जद्दी गांव का है मामलारोर जद्दी गांव में युवती का शव झाड़ी से बरामद होने के बाद जांच करती पुलिस व उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ बरौली। एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बखरोर जद्दी गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 25 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
घर से गायब युवती का मिला शव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

- बरौली थाने के बखरोर जद्दी गांव का है मामला - पुलिस कर रही कई एंगल से मामले की तफ्तीश इंफो 21 अप्रैल को परिजनों को बिना कुछ बताए घर से गायब हुई थी युवती 23 अप्रैल को नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में दिया था आवेदन बरौली। एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बखरोर जद्दी गांव स्थित लीची के बाग की झाड़ी से पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक युवती का शव बरामद किया। मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती थी। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती 21 अप्रैल की सुबह घरवालों से बिना बताए मोबाइल साथ लेकर कहीं चली गई। बाद में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब वह कहीं नहीं मिली तो 23 अप्रैल को थाने में परिजनों ने एक आवेदन दिया। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर युवती का शव सीवान-सरफरा सड़क के किनारे स्थित एक लीची के बाग के झाड़ी में मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। सीवान-सरफरा सड़क जाम कर एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। सदर एसडीपीओ टू अभय कुमार रंजन के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच की पोस्टमार्टम से हटेगा कई रहस्यों से पर्दा युवती की मौत कैसे और कब हुई है। ? मौत का कारण क्या था? जैसे कई अनसुलझे सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को मिलेगा। युवती अपने मोबाइल को साथ लेकर घर से निकली थी। पुलिस को उसका मोबाइल नम्बर मिल चुका है। उस नम्बर को खंगालने का काम भी पुलिस के द्वारा शुरू कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना की सच्चाई का खुलासा कर लिया जाएगा। युवती का शव मिलने के बाद पुलिस अधिकारी ने उसके परिजनों से पूछताछ की है। वर्जन कोट शुक्रवार की दोपहर एक 20 से 25 साल के युवती का शव झाड़ी से बरामद किया गया है। शव देखने से ऐसा लग रहा कि युवती की मौत चार-पांच दिन पूर्व हुई थी। परिजनों से पूछताछ कर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। युवती 21 अप्रैल को घर से निकली थी। मामले में 23 अप्रैल को थाने में एक सनहा दर्ज कराया गया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अभय कुमार रंजन, सदर एसडीपीओ 2 सिधवलिया, गोपालगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें