उधार में मिठाई नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई
कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर बाजार में एक मिठाई दुकानदार दीपक कुमार प्रसाद की पिटाई कर दी गई। जब उन्होंने कुछ लोगों को उधार मिठाई देने से मना किया, तो उन पर हमला किया गया। दीपक ने स्थानीय थाने में न्याय...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:20 PM

कुचायकोट। नेचुआ जलालपुर बाजार में शनिवार को उधार मिठाई देने से इनकार करने पर कुछ लोगों ने एक मिठाई दुकानदार की पिटाई कर दी। घायल दुकानदार दीपक कुमार प्रसाद ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दीपक कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि बाजार में उनकी मिठाई की दुकान है। कुछ लोग उनकी दुकान पर आए और उधार में मिठाई मांगने लगे। जब उन्होंने मिठाई देने से मना किया तो पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।