भोरे में किशोरी लापता, तीन पर अपहरण का मामला दर्ज
भोरे में एक किशोरी शौच के लिए निकली और अचानक लापता हो गई। उसकी मां के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी 30 अप्रैल को घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इस मामले में पुलिस...

भोरे। शौच के लिए निकली थाने के एक गांव की किशोरी अचानक लापता हो गई। मामले में किशोरी की मां के बयान पर फुलवरिया थाने के माडीपुर भरपटिया गांव के समीर अंसारी और ऐनुल हक सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गत 30 अप्रैल को किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। ---------- मारपीट में चार घायल, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के पियरौटा गांव में बुधवार को हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मामले में उसी गांव के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि गांव के बैजनाथ साह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच गांव के ही प्रभुराम वर्मा, दीपू वर्मा, रबी कुमार, लख्खी देवी, नेहा कुमारी और मालती देवी लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिए बचाने आए सोना देवी, गुड़िया कुमारी और मिनका देवी को भी मार पीटकर जख्मी कर दिए। ------------ मारपीट एवं चोरी की प्राथमिकी विजयीपुर l जमीन विवाद को लेकर स्थानीय थाने के जगदीशपुर गांव में मारपीट कर एक युवक को जख्मी कर दिया गया। साथ ही पांच हजार रुपए व सोने की चेन छीन ली गयी। मामले में जख्मी रविन्द्र गुप्ता ने थाने में अपने पड़ोसी ओमप्रकाश गुप्ता व अभिषेक गुप्ता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।