स्कूलों को मिड डे मिल के लिए तीन माह से नहीं मिल रही राशि
-प्रधानाध्यापक उधार में सामान लेकर योजना का कर रहे संचालनससे प्रधानाध्यापकों की परेशानी बढ़ गई है। प्रधानाध्यापक सब्जी,तेल,नमक,मसाला आदि उधार लेकर किसी तरह छात्रों के लिए योजना का संचालन कर रहे हैं।...
-प्रधानाध्यापक उधार में सामान लेकर योजना का कर रहे संचालन - बच्चों को मेनू के अनुसार नहीं मिल रहा है रोजाना भोजन फुलवरिया। एक संवाददाता। जिले के 1664 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को विगत तीन माह से मिड डे मिल के लिए राशि का आवंटन नहीं मिल रहा है। जिससे प्रधानाध्यापकों की परेशानी बढ़ गई है। प्रधानाध्यापक सब्जी,तेल,नमक,मसाला आदि उधार लेकर किसी तरह छात्रों के लिए योजना का संचालन कर रहे हैं। आलम यह है कि मेनू के मुताबिक विद्यालयों में छात्रों को भोजन नहीं परोसा जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब ढाई लाख बच्चे पढ़ते हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय छत्तू फुलवरिया के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि बाजार के परिचित दुकानदार से खाद्य सामग्री लेकर मिड डे मील तैयार कराया जाता है। दुकानदार अब उधार सामान देने से मना कर रहे हैं। इस परिस्थिति में विद्यालय में छात्र-छात्राओं का भोजन बंद के कगार पर आ गया है। ईंधन से लेकर हरा सब्जी, मौसमी फल व अंडा सहित खाद्य सामग्रियों की खरीदारी करनी पड़ती है। उधर जिला मिड डे मिल के प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि योजना मद की राशि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जिसके चलते जिले के प्रखंडों में नहीं भेजा जा रहा है। इस संबंध में मांग पत्र प्रदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जा चुका है। राशि आते ही जिले के सभी विद्यालयों को आवंटित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।