मेगा कैंप में श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
बैकुंठपुर के जगदीशपुर में श्रमिकों के लिए लगा मेगा कैंपर पंचायत में श्रमिकों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने किया। कैंप में उपस्थित...
बैकुंठपुर के जगदीशपुर में श्रमिकों के लिए लगा मेगा कैंप बेटी की शादी के लिए पचास हजार की मिलेगी सहयोग राशि बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत में श्रमिकों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने किया। कैंप में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व श्रमिकों को बताया गया कि साइकिल खरीद पर पैंतीस सौ रुपए का सहयोग राशि एवं बेटी की शादी केलिए पचास हजार रुपए की सहयोग राशि, स्वाभाविक मृत्यु पर दो लाख की राशि, अन्य कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर चार लाख की राशि भुगतान किए जाने का प्रावधान है। जिला श्रम पदाधिकारी ने राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों की हित में चलाए जा रहे अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर जगदीशपुर पंचायत के मुखिया भानु प्रताप सिंह, बैकुंठपुर की एलईओ नूर परवीन, पंचदेवरी के एलईओ विकास कुमार, गोपालगंज सदर के एलईओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, श्रमिक संघ के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।