थावे में साक्षरता परीक्षा को लेकर बैठक

स्थानीय प्रखंड के संसाधन केन्द्र थावे में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 18 Nov 2019 07:00 PM
share Share

स्थानीय प्रखंड के संसाधन केन्द्र थावे में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें टोला सेवक, तालीमी मरकज, संबंधित केन्द्रों के प्रधानाध्यापक व संकुल समन्वयक शामिल हुए। इस दौरान एसआरजी ने बताया गया कि 24 नवंबर को आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाएं परीक्षा दे सकती हैं। इस परीक्षा में 160 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक केन्द्र के प्रभारी होंगे। बीईओ नीता शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 6 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की गई है। मौके पर केआरपी वीरेन्द्र मांझी, टोलासेवक विश्वजीत रावत, जैनब खातून, शबनम परवीन, संकुल समन्वयक ओमप्रकाश सिंह, रवीन्द्र प्रसाद व मनोज कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें