केवाईसी नहीं कराए तो 71 हजार लाभुकों का कट जाएगा कार्ड से नाम
नवंबर माह में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। यदि लाभुक ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जाएगा और उन्हें मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। अब तक 69 प्रतिशत लाभुकों...
- नवंबर माह में ई-केवाइसी कराना राशन कार्ड के लाभुक के लिए है जरूरी - राशन कार्ड से नाम कट जाने के बाद नहीं मिलेगा लाभुक को मुफ्त में राशन बरौली। एक संवाददाता प्रखंड के राशन कार्डधारी लाभुकों को केवाईसी कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नहीं मिलेगा। ज्ञात हो कि नगर व प्रखंड क्षेत्र के 2 लाख 28 हजार 161 लाभुक योजना का लाभ ले रहे हैं। लेकिन, अब तक 69 प्रतिशत यानि 1 लाख 56 हजार 952 लाभुक ही अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करा पाए हैं। समय रहते बाकी बचे करीब 71 हजार 209 लाभुक यदि ई केवाईसी कराने से चूक गए तो उनका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जाएगा और उनको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा। सरकार ने पहले राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर, 2024 तय की थी। इसके बाद, इस तारीख को बढ़ाकर 31 नवंबर, 2024 कर दी गयी है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुन्ना कुमार ने बताया कि जो लाभुक अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराए हैं। वे अपना जल्द ई-केवाईसी करा लें। वर्ना राशन कार्ड से उनका नाम कट जाएगा व वे मुफ्त राशन पाने से वंचित हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।