Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजmajduri badhane ki mang ko lekar karmi gay hadtal par

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर दैनिक सफाईकर्मी गए हड़ताल पर

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मीरगंज नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजWed, 16 May 2018 07:14 PM
share Share

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मीरगंज नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई। शहर में चारों ओर सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लग गए। इससे शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गंदगी के कारण लोगों के लिए राह गुजरना भी मुश्किल हो गया है। दैनिक सफाई कर्मी बुधवार की सुबह से ही काम पर नहीं आए। दैनिक सफाई कर्मी मंगलवार की सुबह ही हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम नगर पंचायत प्रशासन को दिया था। दैनिक सफाई कर्मियों का कहना है कि काम का बोझ दिनोंदिन बढ़ रहा है, इसलिए मजदूरी भी बढ़ायी जाय। इसको लेकर कई बार सफाई कर्मियों के नेताओं ने मांग भी की है लेकिन इनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। बुधवार की सुबह सफाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और सफाई कार्य से अलग हो गए। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें