मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर दैनिक सफाईकर्मी गए हड़ताल पर
मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मीरगंज नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़...
मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मीरगंज नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई। शहर में चारों ओर सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लग गए। इससे शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गंदगी के कारण लोगों के लिए राह गुजरना भी मुश्किल हो गया है। दैनिक सफाई कर्मी बुधवार की सुबह से ही काम पर नहीं आए। दैनिक सफाई कर्मी मंगलवार की सुबह ही हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम नगर पंचायत प्रशासन को दिया था। दैनिक सफाई कर्मियों का कहना है कि काम का बोझ दिनोंदिन बढ़ रहा है, इसलिए मजदूरी भी बढ़ायी जाय। इसको लेकर कई बार सफाई कर्मियों के नेताओं ने मांग भी की है लेकिन इनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। बुधवार की सुबह सफाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और सफाई कार्य से अलग हो गए। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।