देवरिया में मेन्टेनेंस कार्य को लेकर सभी ट्रेने थावे रूट से डाइवर्ट
सीवान-गोरखपुर रेलखंड के अप लाइन में देवरिया और इन्द्रानगर स्टेशन के बीच मेन्टेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण सभी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन थावे रूट से होगा। यह कार्य एक दिन के लिए किया जा...

- सीवान-गोरखपुर रेलखंड के अप लाइन में देवरिया व इन्द्रानगर स्टेशन के बीच होगा कार्य - बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के अलावे अन्य स्पेशल ट्रेनों का होगा थावे रूट से परिचालन गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि सीवान-देवरिया-गोरखपुर अप रेल लाइन में मेन्टेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को इस रूट से गोरखपुर जाने वाली सभी एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सीवान-थाव-कप्तानगंज रूट से होगा। मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन में कार्य को लेकर एक दिन के लिए सभी ट्रेनों को थावे रूट से गोरखपुर के लिए डाइवर्ट किया गया है। स्टेशन अधीक्षक थावे योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सीवान-गोरखपुर रूट से देवरिया व इन्द्रानगर स्टेशन के बीच अप लाइन में मेन्टेनेंस व पैकिंग कार्य निर्धारित है। जिसको लेकर दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल, संभलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन थावे रूट से कराया जाएगा। ट्रेनों का परिचालन को लेकर रेलवे ने सीवान-थावे-कप्तानगंज रूट से सभी स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। मेन्टेनेंस कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्व के तरह सभी डायवर्ट एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अपने निर्धारित रूट से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।