पहले प्यार, फिर रिश्ता और अब बेवफाई, प्रेमी पर प्राथमिकी दर्ज
स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक युवती की दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और युवती की मां से दहेज के रूप में दो लाख रुपए लिए। अब शादी से इनकार कर...

स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में शुरू हुई दोस्ती,बाद में हुआ दोनों में प्यार शादी का वादा कर आरोपित ने युवती की मां से दहेज स्वरूप लिए थे दो लाख रुपए भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के एक गांव की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अब शादी से इंकार कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। इसमें युवती के परिवार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में युवती भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
इसी कॉलेज में रामनगर गांव के हीरालाल गुप्ता का पुत्र अमोद कुमार भी पढ़ाई करता था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। कुछ महीनों बाद, नवंबर 2018 में, जब युवती अपने घर पर अकेली थी, तो अमोद ने धमकी देकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर बार-बार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसने शादी का वादा कर युवती की मां से वर्ष 2024 में दो लाख रुपए बतौर दहेज भी ले लिए। लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया और जाते-जाते युवती का मोबाइल भी छीन लिया, जिसमें उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो हैं। युवती का आरोप है कि अमोद अब इन तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर सकता है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।