Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsLoan Defaulters in Gopalganj Face Legal Action and Notices from 64 Officials

लोन नहीं चुकानेवाले 500 बकाएदारों पर जारी हुआ वारंट

विभिन्न बैंकों और विभाग से लोन लेने के बाद जमा नहीं करनेवालों पर चल रहा है नीलामपत्र वाद का मामला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला नीलामपत्र वाद शाखा का शुक्रवार को निरीक्षण करते डीएम प्रशांत कुमार सीएच

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 21 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
लोन नहीं चुकानेवाले 500 बकाएदारों पर जारी हुआ वारंट

विभिन्न बैंकों और विभाग से लोन लेने के बाद जमा नहीं करनेवालों पर चल रहा है नीलामपत्र वाद का मामला जिले में तैनात 64 नीलामपत्र वाद पदाधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर बकाएदारों को भेजी जा रही है नोटिस गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न बैंकों और विभाग से लोन लेने के बाद जमा नहीं करनेवालों पर नीलामपत्र वाद का मामला चल रहा है। ऐसे बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस भी दायर हुआ है। वहीं, जिले में तैनात 64 नीलामपत्र वाद पदाधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर बकाएदारों को नोटिस भेजी जा रही है। साथ देनदारों के नाम सहित वसूली की राशि का इश्तेहार निकालकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस अभियान में अब तक लगभग 500 देनदारों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया जा चुका है। देनदारों को वारंट नोटिस होने पर बैंकों एवं अधियाची विभागों में ऋण की राशि जमा कराई जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एडीएम आशीष कुमार सिन्हा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला नीलाम पत्र शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक 02 दिन पर नीलाम पत्र वादों के प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए प्रतिदिन की वसूली का प्रतिवेदन बैठक में प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक द्वारा पूरे राज्य के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से निरंतर सर्टिफिकेट केस संबंधित समीक्षा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें