लायंस क्लब आयोजित करेगा मेगा हेल्थ कैंप व जागरूकता कार्यक्रम
शहर में बुधवार की शाम में हुई क्लब की अहम् बैठक में बनायी गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
लायंस क्लब गोपालगंज द्वारा अगले महीने में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। यह निर्णय शहर में बुधवार की शाम में हुई क्लब की अहम् बैठक में लिया गया। क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार आर्य ने बताया कि वार्षिक कार्य योजना के तहत गोपालगंज सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी तरह के चिकित्सक मौजूद रहेंगे और कैंप में आए रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। रोगियों की जांच के बाद मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करायी जाएगी। कैंप में ब्लड प्रेशर व शुगर की ऑन द स्पॉट जांच भी की जाएगी। आंखों की जांच में अगर किसी रोगी में मोतियाबिंद की शिकायत पायी जाती है तो उसका निशुल्क ऑपरेशन व दवा की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा आगामी 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर में क्लब के सदस्यों, युवाओं व बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसमें लोगों को एचआईवी से बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बैठक के दौरान ही लायंस सेवा समिति का चुनाव किया। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. जीएम झा को अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव को सचिव और सुनील कुमार रौनियार को कोषाध्यक्ष चुना गया। मौके पर क्लब के सचिव योगेन्द्र प्रसाद, लायन हेमंत पाठक, लायन संजीव कुमार पिंकी, लायन डॉ. सुनील कुमार, लायन नजरे हयात, लायन राजेश शर्मा, लायन डॉ. प्रवीण त्रिपाठी, लायन सुरेश प्रसाद, लायन ई. धीरेन्द्र कुमार ,लायन एनके पंकज, लायन अशोक श्रीवास्तव, लायन सिद्धार्थ कुमार अमित, लायन व्रज पांडेय व लायन उपेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।