Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsLimited OPD Services at Baikunthpur s Indigenous Hospital Cause Patient Frustration

सप्ताह में महज दो दिन ही खुलती है देसी चिकित्सालय की ओपीडी

बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित देसी चिकित्सालय की ओपीडी बस बुधवार व शनिवार को ही खुलती है सप्ताह के अन्य दिनों चिकित्सालय की ओपीडी नहीं खुलने से मरीजों को होती है परेशान,लौटते हैं बैरंग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
सप्ताह में महज दो दिन ही खुलती है देसी चिकित्सालय की ओपीडी

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित देसी चिकित्सालय बुधवार एवं शनिवार को ही खुलता है। यहां ओपीडी सप्ताह में महज दो दिन ही चली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने अस्पताल भवन में देसी चिकित्सालय की ओपीडी सेवा पिछले कई महीनों से संचालित की जा रही है। लेकिन, सप्ताह में यहां बुधवार व शनिवार को छोड़कर अन्य दिनों ताला लटका रहता है। ओपीडी बंद रहती है और मरीजों को बैरंग लौटना पड़ता है। जबकि, चिकित्सालय के लिए डॉक्टर की पोस्टिंग की गयी है। जो सप्ताह में महज दो दिन ही यहां अपना समय देते हैं। अन्य दिनों यहां नहीं आते हैं। हालांकि देसी चिकित्सालय की ओपीडी चलाने के लिए विभागीय स्तर से पर्याप्त दवा की व्यवस्था की गई है। नियमित ओपीडी नहीं चलने से दवा की खपत भी नहीं हो रही है। ओपीडी चलाने के लिए समय-सारणी भी नहीं प्रदर्शित नहीं की गयी है। इससे मरीजों की परेशानी और बढ़ जाती है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि देसी चिकित्सालय की ओपीडी प्रतिदिन चलाने का प्रावधान है। यदि इस तरह का मामला सामने आता है। तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें