बापू की पुण्यतिथि पर चलेगा कुष्ठ उन्मूलन अभियान
30 जनवरी से 13 फरवरी तक गोपालगंज में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए स्पर्श लेप्रोसी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों की जानकारी दी जाएगी और नि:शुल्क इलाज के लिए प्रेरित...
- 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श लेप्रोसी जागरूकता कार्यक्रम सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की होगी तीस जनवरी को सभा गोपालगंज, हमारे संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलेगा। इस दिन एंटी लेप्रोसी डे की बजाय स्पर्श लेप्रोसी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। यह जागरूकता पखवारा कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के लिए सभी विभागों और आम जनता से सहयोग की अपील की गई है। प्रभारी एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार राम ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उन्हें नि:शुल्क इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा और कुष्ठ रोगियों के प्रति दुर्भावना न रखने का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।कुष्ठ रोगी सामने आएंगे, जिससे उनका इलाज संभव हो सकेगा और संक्रमण फैलने की आशंका खत्म होगी। विभाग ने कुष्ठ उन्मूलन पखवारे की सफलता के लिए सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मियों को 30 जनवरी को सभा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।