मकान मालिक ने किराएदार के कमरे का ताला तोड़ निकाले एक लाख रुपए
भोरे में एक मकान मालिक ने किराएदार के कमरे का ताला तोड़कर 1 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए चुरा लिए। जब किराएदार ने पैसे की मांग की, तो मकान मालिक ने टालमटोल की। अंत में, किराएदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।...
भोरे। एक संवाददाता स्थानीय भोरे चारमुहानी पर स्थित एक मकान के मालिक ने किराएदार के कमरे का ताला तोड़कर 1 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए की चोरी कर ली। मकान मालिक को पैसे लेकर भागते हुए किराएदार ने देख लिया। जब उसने पैसे की मांग की तो मकान मालिक आना-कानी करने लगा। थक हार कर उसने मकान मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि फुलवरिया थाने के बनिया छापर गांव के राजेश कुमार सिंह भोरे में स्थित बसदेवा उत्तर टोला के अवधेश कुमार सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। उन्होंने कहा है कि गत 17 दिसंबर को अवधेश कुमार सिंह मेरे कमरे का ताला तोड़कर 107500 रुपए की चोरी कर लिए। बाद में उन्होंने समझौता कर रुपए लौटाने की बात कही। लेकिन, एक महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने पैसा नहीं लौटाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।