जमीन विवाद के मामले लंबित रखने का आरोप
गोपालगंज के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने भूमि विवादों के समाधान में देरी को लेकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीएलडीआर एक्ट के तहत मामलों का...

गोपालगंज। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आयुक्त सारण व जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जमीन विवाद से संबंधित हजारों मामलों के निष्पादन व मामले को जानबूझकर कर लंबित रखने को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपालगंज सदर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीएलडीआर एक्ट व दाखिल खारिज अपील वाद का निष्पादन 60 दिन व 90 दिन में कराना है। इसके अलावा भूमि विवाद से संबंधित अन्य मामलों को भी समय से निष्पादन करना है। स्थानीय डीसीएलआर दो वर्षों से जमीन विवाद से संबंधित मामलों के लिए निष्पादन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की भी मांग की है। उधर, डीसीएलआर का कहना है कि सभी मामलों में नियमानुसा कार्रवाई की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।