जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट कर युवक की हत्या
बैकुंठपुर थाने के पिपरा बिन टोली गांव की सुबह में हुई घटनामें बुधवार को रोते-बिलखते मृत युवक धर्मेंद्र कुमार महतो के परिजन बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर थाने के पिपरा बिन टोली में बुधवार की...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर थाने के पिपरा बिन टोली में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक लक्ष्मण महतो का 35 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार महतो था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बथान से घर पर उसके पहुंचते ही उसके दरवाजे पर आरोपितों ने धावा बोलकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता लक्ष्मण महतो, छोटा भाई प्रमोद कुमार महतो एवं पत्नी बेबी देवी घायल हो गई। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते ही गंभीर रूप से जख्मी धर्मेंद्र कुमार महतो की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बैकुंठपुर पुलिस पिपरा बिन टोली पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के भी चार लोग घायल हो गए। घायलों में हकीम महतो, राहुल महतो, पिंकी कुमारी एवं सत्येंद्र महतो शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में अरसे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। --------------------------------------- एसडीपीओ ने की मामले की तफ्तीश युवक की हत्या मामले की जांच सदर दो के एसडीपीओ अभय रंजन कुमार ने की। उन्होंने ने मृत युवक के परिजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की। भगवानपुर-उसरी सड़क के किनारे मारपीट के दौरान गिरे खून के कतरे को भी देखा। एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को घटना में शामिल आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया। सीडीपीओ के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। ---------------------------------------- रोजगार के लिए विदेश जाने की तैयारी में था धर्मेंद्र धर्मेंद्र कुमार महतो रोजगार के लिए विदेश जाने की तैयारी में था। पहले भी वह विदेश में रहकर नौकरी कर चुका था। घर आने के बाद दूसरी बार पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। बुधवार की सुबह बथान से घर लौटने के बाद उसे धर्मेंद्र सीमावर्ती सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के डुमरा गांव स्थित अपने मामा के यहां एक पूजा समारोह में शामिल होना था। ---------------------------------------- धर्मेंद्र की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम बैकुंठपुर थाने के पिपरा बिन टोली गांव में धर्मेंद्र कुमार महतो की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिस वक्त धर्मेंद्र की मौत हुई। उनके साथ पत्नी बेबी देवी, छोटा भाई प्रमोद कुमार महतो एवं पिता लक्ष्मण महतो घायल अवस्था में साथ में ही थे। लक्ष्मण महतो के तीन पुत्रों में धर्मेंद्र महतो सबसे बड़ा था। दूसरा पुत्र गोविंद महतो महाराष्ट्र में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। जो छोटा भाई अविवाहित प्रमोद महतो घर पर ही रहता है। भाई की मौत की सूचना मिलते ही बहन रानी कुमारी एवं रिंकी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। वृद्ध मां ज्ञांती देवी बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। धर्मेंद्र कुमार महतो के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी अंजलि, अनुराधा व एक वर्ष के सत्यम घटना से पूरी तरह अनजान थे। परिजनों को रोते देखकर अंजली व अनुराधा भी रो रही थी। पिता लक्ष्मण महतो घर पर रहकर ही खेती-बारी करते हैं। धर्मेंद्र अपने परिवार का कमाऊ सपूत था। बहन रानी वर रिंकी की शादी एवं बच्चों की परवरिश धर्मेंद्र की मौत के बाद समस्या बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।