कुचायकोट में रसोइया संघ ने एनएच को किया जाम
रसोइया संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में पहाड़पुर एनएच 28 को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रसोइया कर्मियों के प्रदर्शन से एनएच 28 पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित...
रसोइया संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में पहाड़पुर एनएच 28 को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रसोइया कर्मियों के प्रदर्शन से एनएच 28 पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। छोटे वाहन रूट बदलकर किसी तरह जाम से बाहर निकलते रहे। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ चौधरी राम ने कुचायकोट थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों के साथ समझा-बुझाकर आंदोलनकारियों को शांत कराया। इस दौरान मांग पत्र सौंप कर रसोइयों ने जाम को समाप्त किया। विदित हो कि 7 जनवरी से रसोइया संघ अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर गए रसोइया संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को भी हंगामा व प्रदर्शन किया। मौके पर ज्योतिष तिवारी, मोहन पंडित, डॉ नगेंद्र प्रसाद, नीतू देवी, सरस्वती देवी, दीपा देवी, कंचन देवी, मंजू देवी, कलावती देवी, सविता देवी, मीना देवी, दुर्गावती देवी, शिवकली देवी व नंदलाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।