कुचायकोट में रसोइयों ने एमडीएम प्रभारी को बनाया बंधक
अपनी विभिन्न मांगों के लिए रसोइयों ने कुचायकोट बीआरसी पर गुरुवार को हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोइयों ने एमडीएम प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा को कमरे में बंधक बनाकर ताला लगा...
अपनी विभिन्न मांगों के लिए रसोइयों ने कुचायकोट बीआरसी पर गुरुवार को हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोइयों ने एमडीएम प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा को कमरे में बंधक बनाकर ताला लगा दिया। करीब एक घंटे तक वे बंधक बने रहे। बीईओ हरेन्द्र कुमार दुबे के समझाने के बाद रसोइया संघ ने उन्हें मुक्त किया। रसोइयों के हंगामा-प्रदर्शन के कारण बीआरसी में अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान रसोइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा रसोइयों ने विभाग के अधिकारियों के तुगलकी फरमान के विरोध में भी नारे लगाए। अध्यक्ष नंद लाल की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर सविता देवी, अनीता देवी, नीतू देवी, गीता देवी, किरण देवी, गिरिजा देवी, राजपति देवी, किशोर बैठा व राजन बैठा सहित कई रसोइया थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।