कुचायकोट बीडीओ को प्रधान सचिव ने किया सम्मानित
कुचायकोट। एक संवाददाताके बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर विभाग के प्रधान सचिव ने बीडीओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड में चयनित...

कुचायकोट। एक संवाददाता ग्रामीण विकास आवास विभाग, पटना में आयोजित समीक्षात्मक बैठक सह एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान कुचायकोट के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर विभाग के प्रधान सचिव ने बीडीओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड में चयनित 1150 लाभुकों के आवास निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कराया गया है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बबली सिंह, अल्पना देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष पूनम सिंह, उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, मुखिया रामेश्वर यादव, गीता देवी, बालाजी शर्मा, राकेश तिवारी, प्रकाश कुमार और डॉ. नागेंद्र दूबे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।