कुव्यवस्था पर भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा-

प्रखंड के मिडिल स्कूल गम्हारी में कुव्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल परिसर में घंटों हंगामा किया । आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था लचर हो गई है...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजMon, 1 Oct 2018 07:11 PM
share Share

प्रखंड के मिडिल स्कूल गम्हारी में कुव्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल परिसर में घंटों हंगामा किया । आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था लचर हो गई है । शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते। कई शिक्षक स्कूल आते हैं तो पठन-पाठन में रुचि नहीं लेते हैं । जिससे उनके बच्चों का भविष्य चौपट होता जा रहा है । ग्रामीणों का कहना था कि यदि स्कूल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे प्रखंड मुख्यालय में भी धरना -प्रदर्शन करेंगे । ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता को भी दूरभाष पर वस्तु स्थिति की जानकारी दी । हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के समझाने -बुझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हो सके । विरोध -प्रदर्शन करने वालों में शिव कुमार सिंह,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,सुरेंद्र सिंह,जितेंद्र राम,जगू चौहान,ठेहा नट,जलेश्वर सिंह,सुदर्शन राम,मुखिया पति संजय बैठा,छोटेलाल दास, दूधनाथ राम,राजेश पासवान, उदय प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,बालेश्वर राम शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें