कटेया की बेलही पंचायत में योजना के 15 लाख रुपए का गबन

स्थानीय थाने की बेलही खास पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 15 लाख रुपए का गबन का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजSun, 10 June 2018 06:45 PM
share Share

स्थानीय थाने की बेलही खास पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 15 लाख रुपए का गबन का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि बेलही पंचायत में वर्ष 2007 से 2012 तक चार योजनाओं में गलत तरीके से 15 लाख से अधिक रुपए की निकासी कर ली गई है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त गोपालगंज के आदेश के आलोक में कटेया पीओ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कार्यक्रम पदाधिकारी कटेया फैयाज खान ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक तत्कालीन रोजगार सेवक सर्वोत्तम पासवान ने बेलही खास पंचायत की चार योजनाओं के तहत चार तलाबों का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया था। योजना कार्य पूर्ण हो गया था। लेकिन उस योजना की राशि की निकासी गलत तरीके से कर के मजदूरों को भुगतान कराया गया। इस मामले में ग्रामीण सुरेश चंद तिवारी ने डीएम के यहां आवेदन देकर राशि गबन करने का आरोप लगाया था। जिसमें जांच के दौरान यह पाया गया कि योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन मास्टर रोल सहित विभिन्न प्रपत्रों में अकुशल मजदूरों का भुगतान प्राप्त करने संबंधी हस्ताक्षर नहीं पाया गया। इस आशय का स्पष्टीकरण जब विभागीय पदाधिकारी के द्वारा उक्त पंचायत रोजगार सेवक से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्टीकरण में कहा कि पंचायत के डाकघर में सरकारी खाता नहीं खोले जाने के कारण अपने बचत खाते में राशि जमाकर उसी दिन निकासी कर उक्त राशि का भुगतान मजदूरों के बीच कर दिया गया। जबकि इस योजना के तहत मजदूरी का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से ही करने का प्रावधान है। उपविकास आयुक्त गोपालगंज के द्वारा इसे वित्तीय अनियमितता का मामला मानते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को उक्त पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके आलोक में तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक सर्वोत्तम पासवान के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2007 से लेकर 2012 के बीच चार योजनाओं के तहत 15 लाख 17 हजार 126 रुपए की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

---------------------------------------

कटेया के अमृत ने आईआईटी एडवांस में लहराया परचम

कटेया। एक संवाददाता

नगर पंचायत कटेया के अध्यक्ष का पुत्र अमृत आनंद ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। अमृत आनंद ने प्रथम प्रयास में ही यह गौरव हासिल किया है। कटेया नगर अध्यक्ष राजेश राय व पूर्व अध्यक्ष मेनका राय का पुत्र अमृत आनंद शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। मैट्रिक का परीक्षा देहरादून से पास करने के बाद वह पटना में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई करता था। वह पटना में ही इंटरमीडिएट के साथ-साथ आईआईटी की तैयारी भी करता था। इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना स्थित ट्रेसा इंटरनेशनल स्कूल में किया। वहां इंटरमीडिएट में 86 प्रतिशत अंक लाया था। अमृत आनंद ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी में सफलता हासिल किया है। उसने ओवरऑल इंडिया 8600 वां रैंक लाकर अपने परिवार, कटेया प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें