कटेया में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शत चण्डी महायज्ञ
स्थानीय प्रखंड के बैरिया टोला मेहिया स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में सोमवार को भव्य व आकर्षक कलश यात्रा के साथ ही शतचंडी महायज्ञ शुरू...
स्थानीय प्रखंड के बैरिया टोला मेहिया स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में सोमवार को भव्य व आकर्षक कलश यात्रा के साथ ही शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ। यात्रा मंदिर परिसर से सोमवार को निकल कर बैरिया, नवका टोला व केडी चौराहा होते हुए कोइरीपट्टी घाट पहुंची। इसमें 11 सौ कन्याएं शामिल हुईं। यात्रा में सैकड़ों बाइक, चार पहिया वाहन, हाथी, घोड़ा के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। कलश यात्रा नदी घाट पर पहुंचने के बाद आचार्य पंडित संतोष मिश्रा की उपस्थिति में दर्जनों वैदिक आचार्यों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाया। इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची। इस महायज्ञ में प्रवचन के लिए मथुरा से सुबोध कांत, रामलीला मंडली के जितेंद्र भारद्वाज व सोनू भारद्वाज की रास मंडली के कलाकार प्रतिदिन भगवान की लीलाओं का मंचन करेंगे। इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 2 अप्रैल को की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।