कलश यात्रा के साथ कटेया के बैकुंठपुर में महायज्ञ शुरू
कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को विशाल कलश यात्रा के साथ...
कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा शिव मंदिर के प्रांगण से निकलकर घुर्णाकुण्ड स्थित तीन नदियों के संगम तक पहुंची । जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच सैकड़ों कुंवारी कन्याएं पवित्र कलश मे जल भरने के बाद फिर यज्ञ स्थल पर लौटीं। इस कलश यात्रा में दर्जनों वाहन व हाथी घोड़े के काफिले के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। महायज्ञ आचार्य पंडित चंद्रशेखर धर द्विवेदी के देख रेख में संचालित किया जा रहा है । इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 जून को होगी। मौके पर मुख्य रूप से कृष्ण मुरारी तिवारी , सत्य प्रकाश तिवारी , शशि भूषण तिवारी,उग्रसेन पांडेय, विनय दुबे सहित आदि श्रद्धालु मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।