व्यवसाईयों का तीन दिनों का अल्टीमेटम खत्म
कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार में हुए सीरियल लूट कांड की घटना को आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी...
कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार में हुए सीरियल लूट कांड की घटना को आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी है। व्यवसाई पुलिस पर कई प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी पुलिस न तो अपराधियों को पकड़ सकी है और ना अभी तक इस मामले का उद्भेदन ही हुआ है। व्यवसाई काफी नाराज दिख रहे हैं और उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं। मालूम हो कि गुरुवार की संध्या करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बगही बाजार में धावा बोलकर दो दुकानों एवं एक पेट्रोल पंप से करीब 7 लाख 50 हजार की लूट कर ली थी। लूट के बाद सुबह शुक्रवार से पूरा बाजार बंद रहा तथा व्यवसाइयों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया । उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिनों का मोहलत दिया था। व्यवसायियों ने कहा यदि तीन दिनों के अंदर अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो पुनः उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। रविवार को तीन दिन पूरा होने के बाद व्यवसाई पूरी तरह से नाराज हैं। इस संबंध में पंकज ज्वेलरी के व्यवसाई पंकज गुप्ता ने कहा कि इंतजार की घड़ी खत्म हो रही है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी अभी तक बिंदास घूम रहे हैं। यदि आज शाम तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो पुनः आंदोलन उग्र हो जाएगा । व्यवसाई प्रवीण कुमार ने कहा कि हम व्यवसाइयों की एक ही मांग है। पुलिस उन अपराधियों को पकड़ कर बाजार में लाकर काउंटर करें ,ताकि फिर कोई अपराधी इधर देखे नहीं। अगर कल तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो अब उग्र आंदोलन होगा । व्यवसाई संजय गुप्ता ने कहा पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी उनके चंगुल से दूर हैं। यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा । स्वर्ण व्यवसाई उत्तिम लाल वर्मा का कहना है कि पुलिस की इस रवैया से व्यवसायी खिन्न है। उन्हें एक बार फिर डर सताने लगा है। इसी प्रकार व्यवसाई उदय भान पांडे ने बताया पुलिस अपना काम तो कर रही है लेकिन अपराधी उनके गिरफ्तारी से दूर हैं अब एक बार फिर हम लोग आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। दवा व्यवसाई गुड्डू कुमार ने कहा कि प्रशासन तीन दिनों की मोहलत ली थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ। इसलिए अब हम सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
------------------------------------------
तीसरे दिन भी पुलिस का गश्त रहा तेज
सीरियल लूट कांड की घटना के बाद आज तीसरे दिन भी पुलिस का गश्त तेज रहा। सैप के जवान बाजार में पूरी मुस्तैदी के साथ गस्त कर रहे थे। सैप के जवान एवं पुलिस टीम बगही बाजार के चारों तरफ लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बीच खबर मिली है कि आरक्षी अधीक्षक गोपालगंज ने बगही बाजार में एक ओ पी खोलने की घोषणा की है। तत्काल यहां पुलिस की एक टीम 24 घंटे रहेगी।
सांसद ने किया बगही बाजार का दौरा। अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया भरोसा
कटेया। एक संवाददाता
कटेया थाने के बगही बाजार मैं हुए सीरियल लूट कांड मामले में रविवार को स्थानीय सांसद जनकराम में दौरा किया। सांसद ने पीड़ित व्यवसाइयों से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया ।सांसद ने कहां की हम आपके साथ हैं। हम इसके लिए आरक्षी अधीक्षक गोपालगंज से विधिवत चर्चा किए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे ।सांसद ने कहा कि अपराध मुक्त शासन देना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए कोई भी बाजार कोई भी व्यक्ति भयमुक्त होकर अपना काम करें ।यही उनका लक्ष्य है। सांसद ने पहले आनंद पेट्रोलियम के प्रोप्राइटर एवं जदयू नेता आनंद मिश्र से मुलाकात की। बाद में वे पंकज ज्वेलरी के प्रोपराइटर पंकज गुप्ता से एवं कपड़ा व्यवसायी विनोद कुमार वर्मा से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे लोग भयमुक्त होकर अपनी दुकानें खोलें। इसके बाद सांसद ने अपराधियों की गोली से घायल सुनील दीक्षित के परिवार से जाकर मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर घायल सुनील दीक्षित के लिए सुरक्षा एवं इलाज के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। व्यवसायियों ने उन्हें बैठाने के लिए व्यवस्था की थी लेकिन सांसद ने वहां जाना उचित नहीं समझा। इससे व्यवसाईयों में गुस्सा देखा गया। यहां तक की व्यवसाई उनसे कई तरह की बातें करना चाहते थे, लेकिन सांसद ने वहां जाना उचित नहीं समझा। अंततः व्यवसाइयों ने बगही बाजार में एक अस्पताल बहन खोलने से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अमरेश राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्र, महेश्वर मिश्र ,उदय भान मिश्रा, रविंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग थे।
पूर्व विधायक ने किया बगही बाजार दौरा
कटेया। एक संवाददाता
भोरे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव माझी ने बगही बाजार का दौरा कर लूट कांड के पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने बाजार के व्यवसाइयों को भरोसा दिलाया कि वह निडर होकर अपनी दुकानें खोलें ।हम हमेशा आपके साथ रहेंगे ।उन्होंने कहा कि यदि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे । उन्होंने कहा कि जब तक लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे । प्रशासन एक सप्ताह के अन्दर लूट काण्ड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करे। इस मौके पर रत्नेश कुमार, जितेंद्र द्विवेदी, विवेकानंद पांडे, आशुतोष द्विवेदी, रवींद्र मिश्र सहित तमाम भाजपाई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।