Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजKartik Purnima Mela in Gopalganj Furniture Sales Expected to Exceed 40 Lakhs

टेबल कुर्सी से लेकर ओखल-मूसल की हुई बिक्री

गोपालगंज के बरौली प्रखंड के रूपनछाप में कार्तिक पूर्णिमा मेला चार दिनों तक चलता है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर की बिक्री होती है। इस बार मेला में स्थानीय और सीवान के दुकानदार शामिल हुए हैं। दुकानदारों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 16 Nov 2024 11:00 PM
share Share

गोपालगंज। बरौली प्रखंड के रूपनछाप में कार्तिक पूर्णिमा मेला फर्नीचर की बिक्री चार दिनों तक होती है। लकड़ी के फर्नीचर के लिए यह मेला प्रसिद्ध है। इस बार भी मेला में स्थानीय दुकानदारों के अलावा सीवान के दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगायी हैं। दुकानदारों के अनुमान के मुताबिक दो दिन में मेला में 40 लाख रुपये से अधिक के फर्नीचर बिकने का अनुमान लगाया गया है। मेला में दुकानदार आधुनिक और डिजाइनदार पलंग और ड्रेसिंग टेबल लाए हैं। शनिवार को ग्राहकों ने पलंग, बॉक्स, अलना, टेबल-कुर्सी, ड्रेसिंग टेबल के अलावा ओखल-मूसल सहित पकवान बनाने के सांचों की जमकर खरीदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें