गुजरात से बरामद हुआ मोबाइल
गोपालगंज के एक पत्रकार का चोरी हुआ मोबाइल पुलिस ने 9 महीने बाद गुजरात से बरामद किया। शुक्रवार को, प्रोवेशनर डीएसपी संदीप कुमार और सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडेय ने पत्रकार अटल बिहारी पांडेय को...
गोपालगंज। जिले के एक पत्रकार की चोरी हुए मोबाइल को पुलिस ने 9 महीने बाद गुजरात से बरामद कर लिया । शुक्रवार को प्रोवेशनर डीएसपी संदीप कुमार और सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडेय ने तकनीकी शाखा में पत्रकार अटल बिहारी पांडेय को मोबाइल सौंपा। ट्रैफिक नियमों से रूबरू हुए बच्चे गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के कचहरी रोड स्थित यातायात थाने में शुक्रवार को 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी) के अवसर पर एनवाईके और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात थाने के सब इंस्पेक्टर ने स्कूली बच्चों और उपस्थित आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। क्योंकि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही दुर्घटनाओं की मुख्य वजह होती है। इस दौरान स्कूली बच्चों को लेफ्ट-राइट, पीली-नीली एवं लाल बत्तियों, हेलमेट पहनने के फायदे और अन्य ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।