Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsJewelry Heist Thieves Steal Gold Worth 8 Lakhs in Broad Daylight

ज्वेलरी दुकान से आठ लाख के गहने की चोरी की हो रही तफ्तीश

पुलिस को आभूषण चोरी करने वाले दोनों युवकों का नहीं मिला सुरागलाख रुपए के सोने के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 23 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलरी दुकान से आठ लाख के गहने की चोरी की हो रही तफ्तीश

पुलिस को आभूषण चोरी करने वाले दोनों युवकों का नहीं मिला सुराग दुकानदार के आभूषण दिखाने के दौरान अलमारी से गहने चुराए फुलवरिया। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बथुआ बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े उच्चकों ने एक ज्वेलरी दुकानदार को चकमा देकर करीब आठ लाख रुपए के सोने के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है। ज्वेलरी दुकानदार ध्रुव प्रसाद ने बताया कि दो युवक खुद को प्रयागराज (यूपी) स्थित पीएनबी बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने गृह प्रवेश के लिए नाग-नागिन की सोने की मूर्ति खरीदने की इच्छा जताई। इस दौरान वे आभूषण दिखाने में व्यस्त हो गए। इस बीच दोनों युवकों ने अलमारी से करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ अन्य आभूषण चुरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जय हिंद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। दो साल पहले इसी बाजार के इंसाफ चौक स्थित जगदीश प्रसाद की ज्वेलरी दुकान पर छह हथियारबंद लुटेरों ने हमला किया था। विरोध करने पर उन्होंने दुकानदार जगदीश प्रसाद और उनके पुत्र प्रमोद कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था और करीब 30 लाख रुपए के आभूषण लूट लिए थे। इस घटना के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बाजारवासियों की सुरक्षा के लिए टीओपी खोला था। खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घटना के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। रविवार को आभूषण व्यवसायी ध्रुव प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें