व्यवस्था परिवर्तन के लिए विस चुनाव लड़ेगी जन सुराज: कुशवाहा
-शुकुलवा में जन सुराज पार्टी की बैठक में आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा में गुरुवार को जन सुराज पार्टी के महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें पार्टी की आगामी रणनीतियों पर...

-शुकुलवा में जन सुराज पार्टी की बैठक में आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा कहा कि जनसुराज की सरकार बनी तो युवाओं को दी जाएगी रोजगार की गारंटी थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के इंद्ररवा पंचायत के शुकुलवा में गुरुवार को जन सुराज पार्टी के महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। श्री कुशवाहा ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए होगी। अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो युवाओं को 10 से 15 हजार रुपए की रोजगार की गारंटी दी जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को 2000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण की सरकारी गारंटी दी जाएगी। 15 वर्ष तक के हर गरीब बच्चे के लिए मुफ्त शिक्षा और नगद सहायता की व्यवस्था होगी। किसानों के लिए मुफ्त मजदूर उपलब्ध कराए जाएंगे।श्री कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वादों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ‘भाई-बहन सम्मान योजना के तहत बिहार की सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा झूठी है। क्योंकि राज्य का वार्षिक बजट भी उतना नहीं है। बैठक में प्रमोद कुमार, अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार, रूपक रंजन श्रीवास्तव, विक्की कुशवाहा, संतोष सिंह, बृजकिशोर सिंह, मनीष पाठक, रवि पाठक, बाबू हसन सहित पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता और पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।