जनअधिकार पार्टी 12 जनवरी को करेगी बिहार बंद
गोपालगंज में जन अधिकार पार्टी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें 12 जनवरी को बिहार बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। 11 जनवरी को शहर में माइकिंग और नुक्कड़ सभा कर जिलेवासियों से बंद के समर्थन की अपील की...
गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के नेताओं की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी को बिहार बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इससे पहले 11 जनवरी को शहर में माइकिंग व नुक्कड़ सभा कर बंद को सफल बनाने की अपील जिलेवासियों से की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया। मौके पर शमशुल हक आजाद, अजय पासवान, बाबू हसन, राकेश कुमार राठी, नाजिर हुसैन,मलन यादव,मो. कामिल,विकेश यादव, पिंटू यादव, सोनु भाई, मो. अबदुल्ला, रोकसार अहमद, अनिल कुमार बागी, अब्बु हसन सोनु, प्रमिला गिरि, बशिष्ठ सिंह, भानु पासवान व विकास तिवारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।