Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsInterstate Drugging Gang Members Arrested in Muzaffarpur

जीआरपी ने नशाखुरानी गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

- दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के रहने वालेपूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए थावे। एक संवाददाता। अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के दो गुर्गों को थावे रेल पुलिस ने नशीला पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 9 March 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
जीआरपी ने नशाखुरानी गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

- दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले - पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए थावे। एक संवाददाता। अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के दो गुर्गों को थावे रेल पुलिस ने नशीला पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है। जीआरपी ने उनके पास से नशे की गोलियां, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगामी होली और ईद पर्व को देखते हुए जीआरपी द्वारा ट्रेनों और स्टेशन परिसरों की कड़ी निगरानी की जा रही थी। इस दौरान जीआरपी को टिकट काउंटर के पास दो संदिग्ध युवक यात्रियों से बातचीत कर मेलजोल बढ़ाते दिखे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने लाया, जहां गहन पूछताछ की गई। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। उनकी पहचान महमद सदरे आलम और महताब आजम के रूप में हुई है। महमद सदरे आलम मुजफ्फरपुर जिले के काटी थाना क्षेत्र के साईं गांव का निवासी है। जबकि महताब आजम मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड का रहने वाला है। दोनों के पास से दो ट्रॉली बैग, दो पिट्ठू बैग, आठ मोबाइल फोन, 50 नशे की गोलियां और चाय पिलाने वाला थर्मस बरामद किया गया है। ट्रॉली बैग, पिट्ठू बैग और मोबाइल यात्रियों से लूटे गए सामान हैं। जिनमें कपड़े और अन्य सामान भी शामिल हैं। इनके पास से लखनऊ से गोरखपुर तक का ट्रेन टिकट भी बरामद किया गया है। यात्रियों को नशा खिला कर लूटते थे गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिछले एक वर्ष से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुगौली, छपरा, लखनऊ, बाराबंकी और गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने का काम कर रहे थे। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी महमद सदरे आलम ने खुलासा किया कि उसने सुगौली स्टेशन से लूटे गए कुछ मोबाइल और लैपटॉप मुजफ्फरपुर निवासी तबरेज आलम को बेच दिए हैं। एक पहले से दर्ज हैं चोरी के कई मामले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की गई तो पता चला कि महमद सदरे आलम के खिलाफ कांटी थाना और मुजफ्फरपुर नगर थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर रेल थाना में भी नशाखुरानी का मामला दर्ज है, जिसके चलते वह पहले भी जेल जा चुका है। वहीं, महताब आजम के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। गिरफ्तारी के बाद जिला सूचना इकाई की टीम ने भी आरोपियों से पूछताछ की। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थाना अध्यक्ष बी.पी. आलोक और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साहू ने थावे रेल थाना पहुंचकर घंटों पूछताछ की। इस अभियान में जीआरपी बल के एजाज अली, रमन पासवान, शेखर कुमार और नीतीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें