20 महिला स्वास्थ्यकर्मी होंगी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित
ला दिवस पर सम्मानित करेगा। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होने वालीं महिला कर्मियों की सूची जारी की गई है। सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसमें कई महिला डॉक्टर प्राचार्य एएनएम...

आगामी आठ मार्च को सदर अस्पताल में समारोह आयोजित कर किया जाएगा सम्मानित सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्राचार्या से लेकर एएनएम तक हैं शामिल गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में बेहतर कार्य करने वाली 20 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करेगा। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होने वालीं महिला कर्मियों की सूची जारी की गई है। सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसमें कई महिला डॉक्टर प्राचार्य एएनएम सीएचओ आशा भी शामिल हैं। जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण,डीएच की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुरंजिता पराशर,हथुआ पारा मेडिकल की प्राचार्या मधुमिता शर्मा, जीएनएम स्कूल की मानसी सिंह,एएनएम स्कूल बैकुंठपुर की प्राचार्या नेहा,डीडीए आशा निकहत परवीन,थावे सीएचसी की बीएचएम खुशबू कुमारी, बीसीएम उचकागांव बिंदु कुमारी, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी, मांझा सीएचसी की वीबीडीएस सीमा कुमारी, प्रभारी सीएचओ मीनू कुमारी,सीएचसी उचकागांव की सीएचओ पूजा,एएनएम अमीदा बानो,स्टॉफ नर्स बैकुंठपुर सीएचसी रुखमनी कुमारी,एएनएम श्रीरोमादी कुमारी,रेफरल अस्ताल की भोरे एएनएम रीना कुमारी,सीएचसी विजयीपुर की एएनएम चन्द्रकला कुमारी, काउंसलर शांति कुमारी,आशा पिंकी देवी व सुशीला कुंवर सम्मानित होंगी। इन्हें 8 मार्च को सदर अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।