यूपी-बिहार सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
38- यूपी-बिहार सीमा पर बुधवार को वाहन की जांच करती पुलिस की सघन जांच की जा रही है। विशेष रूप से सीमावर्ती चेक पोस्टों पर चौकसी तेज कर दी गई है। बुधवार की सुबह से ही यातायात पुलिस ने दोपहिया और...

38- यूपी-बिहार सीमा पर बुधवार को वाहन की जांच करती पुलिस कुचायकोट। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिले के एसपी के निर्देश पर यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। विशेष रूप से सीमावर्ती चेक पोस्टों पर चौकसी तेज कर दी गई है। बुधवार की सुबह से ही यातायात पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्थानीय थानों की पुलिस भी सक्रिय है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे से निपटने को अलर्ट मोड में हैं। यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की जांच के साथ किसी तरह के संदेह होने पर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।