बलथरी चेकपोस्ट पर अब रोस्टरवार वाहन जांच करेंगे अधिकारी
- 24 घंटे में तीन-तीन अधिकारियों की टीम आठ-आठ घंटे चेकपोस्ट पर करेंगे ड्यूटी - चेकपोस्ट से शराब तस्करी रोकने व राजस्व संग्रहण के मद्देनजर डीएम ने दिया निर्देश

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि अब यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट एनएच 27 से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने 24 घंटे के लिए तीन-तीन अधिकारियों की टीम को आठ-आठ घंटे के लिए ड्यूटी पर तैनात किया है। इसके लिए डीएम ने सप्ताह के सातों दिनों के लिए रोस्टर भी बनाया है। जानकारी के अनुसार बलथरी चेकपोस्ट पर प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में सप्ताह के सातों दिनों के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की तैनाती की गई है। रोस्टर के अनुसार सोमवार को प्रथम पाली में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी फुलवरिया मनोज कुमार, दूसरी पाली में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व तीसरी पाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उचकागांव चंचल कुमार चेकपोस्ट पर तैनात रहेंगे। इसी तरह मंगलवार को पहली पाली में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी कुचायकोट पुरूषोत्तम कुमार, दूसरी पाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी फुलवरिया अरविंद कुमार व तीसरी पाली में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार तैनात किए गए हैं। बुधवार के रोस्टर के अनुसार पहली पाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंचल कुमार, दूसरी पाली में प्रर्वतन पदाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार व तीसरी पाली में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार भाष्कर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच करेंगे। इसी तरह अन्य दिनों में भी अधिकारियों की तैनाती कर वाहनों की जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा है कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में योगदान देकर रोस्टर वार चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू करेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम के साथ फोटोग्राफ, वाहन जांच की फोटो व दैनिक प्रतिवेदन वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करते रहेंगे। निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी से गायब पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।