दिनदहाड़े बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
गोपालगंज में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं। 16 जनवरी को एक बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें चोरों का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। हालांकि, पुलिस अब तक चोरों का...
फुटेज में चेहरा स्पष्ट होते हुए भी पुलिस को नहीं मिला सुराग चोरी की बाइक का शराब तस्करी में होता है इस्तेमाल गोपालगंज।नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। दिनदहाड़े हो रही इन चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। वहीं पुलिस इन घटनाओं का उद्भेदन करने में नाकाम साबित हो रही है। चिंता की बात यह है कि चोरी की गई अधिकतर बाइकों का इस्तेमाल शराब तस्करी में किया जा रहा है। 16 जनवरी को नगर थाना से कुछ ही दूरी पर भीएम फील्ड के पास एक गली से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई। यह बाइक वार्ड नंबर 26 के राजेश कुमार की थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की स्पष्ट तस्वीरें नजर आ रही हैं। एक बाइक से दो लोग आते हैं। इनमें से एक व्यक्ति उतरकर दरवाजे के पास खड़ी बाइक की चोरी करता है। राजेश ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया था, लेकिन चोरों का अब तक सुराग नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।