आईटीआई खुलने पर जतायी खुशी
सिधवलिया में 21.60 करोड़ की लागत से नवनिर्मित आईटीआई का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा किया गया। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह...
सिधवलिया । काशी टेंगराही में 21.60 करोड़ के लागत से नवनिर्मित आईटीआई के उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि उनके विधायक रहते तत्कालीन श्रम संसाधन मंत्री तथा वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इसकी स्वीकृति दी थी। श्री तिवारी ने कहा कि जहां लालू राज में चरवाहा विद्यालय खुलता था। वहीं एनडीए के सरकार में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज आदि खुल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।