Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजIn the midnight Sohar songs tied in the Gopal temple

आधी रात को सोहर गीतों से गोपाल मंदिर में बंधा समां-

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव समारोह हथुआ के गोपाल मंदिर में धूम धाम से बनाया गया । आधी रात को जन्मोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजSat, 24 Aug 2019 05:56 PM
share Share

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव समारोह हथुआ के गोपाल मंदिर में धूम धाम से बनाया गया । आधी रात को जन्मोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजन में भाग लिया। इस दौरान बधाई गीतों व सोहर से गोपाल मंदिर गूंज उठा। संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने संगीत शिक्षक विद्यानंद उपाध्याय के नेतृत्व में गीत, नृत्य व भजन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणेश वंदना गीत के नृत्य पर मनीषा, श्रेया व प्रिया की प्रस्तुति को सराहा गया। कत्थक नृत्य श्रेया, मनीषा, प्रीती, प्रिया, चित्रा आदि ने पेश किया। इसके अलावा वंदना कुमारी, प्रियवंश कुमारी, नैना कुमारी, नीतू कुमारी, निशा कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा त्रिपुरारी, शंतु सुरदास ने कव्वाली पेश किया। श्वेता कुमारी, श्रेया, प्रीती, राज नंदनी, प्रिया, सुप्रिया, नीतू कुमारी, बेबी कुमारी, गुंजन, शकुंतला, गौरी, वंदना, अमृता आदि ने गजल , भजन,बिरहा,सोहर,मंगल गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें