आईबी की टीम ने की मालवाहक वाहनों की जांच
कुचायकोट में केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम ने यूपी-बिहार बॉर्डर के बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी की। कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और एक दर्जन से अधिक वाहनों को रोका गया। कागजात की जांच के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 20 April 2025 12:28 AM

कुचायकोट। केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम ने शुक्रवार शाम यूपी-बिहार बॉर्डर के बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी की। शनिवार की सुबह तक यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों की जांच की गई। टीम के चेकपोस्ट पर पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक मालवाहक वाहनों को रोका गया। उनके कागजात की जांच की गई। यह जानकारी गोपालगंज अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रशांत कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक कई वाहनों को जब्त किया गया है। आईबी की टीम इनकी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।