हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा संचालन को प्रबंधक व शिक्षकों ने सराहा
कुचायकोट। एक संवाददाता सराहना की। उनका कहना था कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में मदद मिली है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं को हर साल हिंदुस्तान ओलंपियाड का इंतजार...

कुचायकोट। एक संवाददाता हिंदुस्तान ओलिंपियाड बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा में रुचि पैदा करता है। इसके साथ ही पढ़ने व जीव में सीखने की भावना को विकसित करता है। संम्पन्न हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा के सवालों को कई शिक्षक व स्कूल प्रबंधकों ने सराहना की। उनका कहना था कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में मदद मिली है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं को हर साल हिंदुस्तान ओलंपियाड का इंतजार रहेगा। हिंदुस्तान ओलिंपियाड को लेकर व्हाट्सएप संवाद में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व प्रबंधकों ने कहा कि इस बार हुए प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम छात्रों को अपनी तैयारी को परखने का भी मौका मिला है। अभिभावकों का भी कहना था कि हिंदुस्तान अखबार की यह बेहद ही सकारात्मक पहल है। खबर परोसने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन हिंदुस्तान अखबार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।