Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHigh Alert Issued for Railway Security in Gopalganj After Advisory

रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

की टीम गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क है। छपरा-थावे रेलखंड के सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 8 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में चलाया जा रहा  सघन जांच अभियान

गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क है। छपरा-थावे रेलखंड के सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमों ने थावे जंक्शन समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया। गुरुवार को थावे जंक्शन पर सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और आस-पास के इलाकों की गहन तलाशी ली। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ कर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई। थावे जंक्शन पर पहुंचने वाली सभी ट्रेनों से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों की भी विशेष निगरानी की गई।

पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में चली जांच जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जांच अभियान के तहत थावे से चलने वाली थावे-छपरा, थावे-कप्तानगंज, थावे-सीवान और थावे-पटना सहित कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमों ने जांच की। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु बरामद नहीं हुई। अन्य स्टेशनों पर भी चला सघन अभियान सिर्फ थावे ही नहीं, गोपालगंज, मांझागढ़, रतनसराय और सिधवलिया स्टेशनों पर भी आरपीएफ की टीमों ने विशेष जांच अभियान चलाया। स्टेशन के अंदर और बाहर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई। लावारिस या संदिग्ध सामान की विशेष जांच की गई। पुलिस कर रही लगातार पेट्रोलिंग जांच अभियान के दौरान स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर और अन्य रेलकर्मी भी पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखे। रेलवे प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस थानों की टीमों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे परिसरों में समय-समय पर पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी। थावे रेलखंड पर लगातार मोबाइल टीमों द्वारा गश्त जारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें