जनता दरबार में हुई जमीन विवाद के मामलों पर सुनवाई
फुलवरिया। एक संवाददातासंबंधित विवाद को लेकर तीन फरियादियों ने आवेदन दिया था। जिसे जांच में रखा गया है। वहीं श्रीपुर ओपी क्षेत्र से मात्र एक आवेदन भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त हुआ था। जिसका निपटारा...
फुलवरिया। एक संवाददाता।स्थानीय थाना व श्रीपुर ओपी परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें फुलवरिया थाना क्षेत्र के भूमि संबंधित विवाद को लेकर तीन फरियादियों ने आवेदन दिया था। जिसे जांच में रखा गया है। वहीं श्रीपुर ओपी क्षेत्र से मात्र एक आवेदन भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त हुआ था। जिसका निपटारा कर दिया गया। सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त पर मामले की जांच की जाती है। जिसमें अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अमीन को लगाया जाता है। इसके बाद मामले की सुनवाई की जाती है। जनता दरबार के समय थानाध्यक्ष रामबाबू राम,ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी, अंचल निरीक्षक आफताब अहमद आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।