सदर अस्पताल में रुपए नहीं देने पर प्लास्टर करने से किया मना
- स्वास्थ्य प्रबंधक से शिकायत के बाद लौटाई गई पर्चीवार को फैक्चर बांह का प्लास्टर कराने आई एक महिला से स्वास्थ्यकर्मी ने 250 रुपए की मांग की । रुपए नहीं देने पर महिला की पर्ची छीन ली और प्लास्टर करने...
- स्वास्थ्य प्रबंधक से शिकायत के बाद लौटाई गई पर्ची -डांट-फटकार के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी ने लिए पचास रुपए गोपालगंज,हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को फैक्चर बांह का प्लास्टर कराने आई एक महिला से स्वास्थ्यकर्मी ने 250 रुपए की मांग की । रुपए नहीं देने पर महिला की पर्ची छीन ली और प्लास्टर करने से इनकार कर दिया । पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य प्रबंधक जान मोहम्मद से इसकी शिकायत की। प्रबंधक की डांट फटकार के बाद स्वास्थ्यकर्मी ने महिला की पर्ची को वापस किया। इसके बाद भी उसने पचास रुपए उक्त पीड़ित महिला से ले लिए। जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के दंगसी गांव निवासी सुरेंद्र दुबे की पत्नी आरती देवी अपने फैक्चर बांह का इलाज कराने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आई थी। डॉक्टरों ने प्लास्टर कराने के लिए कहा। इसके बाद वह प्लास्टर कक्ष में चली गयी। वहां स्वास्थ्य कर्मी ने ने 250 रुपए की मांग की। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सीएस से की है। सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।