हथुआ ने देवरिया को 4- 0 से हराया
भोरे के कुआड़ीडीह में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को हथुआ ने देवरिया को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मैच का उद्घाटन प्रीति किन्नर ने किया। पहले हाफ के खेल में हथुआ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:45 PM
भोरे। प्रखंड के कुआड़ीडीह में स्थित खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को हथुआ और देवरिया के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें हथुआ की टीम ने देवरिया को 4 - 0 से हरा कर सेमीफाइनल अपना स्थान पक्का कर लिया। इससे पहले मैच का उद्घाटन भोरे विधानसभा की भावी प्रत्याशी प्रीति किन्नर ने फीता काटकर किया। शुरू से ही हथुआ की टीम देवरिया पर भारी पड़ने लगी पहले हाफ के खेल तक हथुआ ने दो शून्य से बढ़त बना ली। हथुआ ने मैच के अंत तक चार गोल से विजय प्राप्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।