हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज निकलेगी कलश यात्रा
थावे। एक संवाददाता संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया परिसर में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। इसमें पंजीकृत...

थावे। एक संवाददाता बढ़ईहाता स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। महिलाएं व पुरुष कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर प्रांगण में आएंगे। इसे लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत चार दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 9 मार्च को कलश यात्रा, 10 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 11 को शुभ अष्टयाम और 12 मार्च को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। अयोध्या से आए प्रसिद्ध आचार्य मृत्युंजय पांडेय इस दौरान कथा प्रवचन करेंगे। साथ ही अयोध्या की रामलीला मंडली विशेष प्रस्तुति देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।