ट्रेन से 82 बोतल शराब बरामद
थावे जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने बुधवार को 82 बोतल शराब बरामद की। यह शराब 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की बोगी के शौचालय के पास से दो लावारिस बैग से मिली। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 5 March 2025 11:25 PM

थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने बोगी तलाशी के दौरान बुधवार को 82 बोतल शराब बरामद की। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की थावे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी 15080गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी की बोगी के शौचालय के पास से लावारिस हालत में दो बैग से 82 बोतल शराब बरामद की गई। मामले में जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तलाशी अभियान में प्रेमनाथ राम, विनय कुमार चौधरी,शेखर कुमार रेखा कुमारी व प्रगति कुमारी आदि जीआरपी जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।